पीएम मोदी के इजराइल दौरे का ये है उत्तराखंड कनेक्शन

0
746

पीएम मोदी के इजराइल दौरे से जहां दोनों देशों के संबंधों में ताकत आने की उम्मीद है वहीं इस दौरे का एक उत्तराखंड कनेक्ट भी हो गया है।  नरेन्द्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजराइल का दौरा किया। इस दौरान मोदी की मेहमान नवाजी में इजराइल ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। गौरतलब है कि पीएम मोदी खाने के मामले में खासा ध्यान रखते हैं और अधिकतर सादा खाना ही पसंद करते हैं। इसका खास ध्यान रखते हुए भारत के शेफ धरेंद्र पंवार ने पीएम मोदी का द‌िल जीत ल‌िया।

पीएम मोदी के तीन द‌िन दौरे के लिए भारतीय शेफ रीना पुशकरना और उनकी टीम को खाने पीने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस टीम में उत्तराखंड के शेफ धर्मेंद्र पंवार भी शामिल हैं। धर्मेंद्र ने ही पीएम मोदी के खाना बनाया। धर्मेंद्र उत्तराखंड के टिहरी जिले के बुढ़ाकेदार के रहने वाले हैं। पिछले पांच सालों से धर्मेद्र इजराइल में हैं और यहां के एक होटल में शेफ हैं। उन्होंने खाने की तारीफ की तो वहां धमेंद्र को सामने कर द‌िया गया।  जब पीएम ने धमेंद्र से पूछा क‌ि कहां से हो, तो उसने कहा उत्तराखंड। इस पर पीएम ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा क‌ि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं। तुभी भी अच्छा काम कर रहे हो।

धर्मेद्र के दोस्त सावन पंवार के मुताब‌ि‌क जब पीएम ने धमेंद्र से पूछा क‌ि कहां से हो, तो उसने कहा उत्तराखंड। इस पर पीएम ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा क‌ि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं। तुभी भी अच्छा काम कर रहे हो।