फेमिना मिस इंडिया फाइनल में उत्तराखंड की अनुकृति रही टाॅप 6 में

0
1636

मिस इंडिया हरियाणा मनुषी छिल्लर ने मिस इंडिया-2017 का खिताब जीत लिया। जम्मू-कश्मीर की सना दुआ फस्र्ट रनरअप और बिहार की प्रियंका कुमारी सेकेंड रनरअप रहीं। फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड अनुकृति गुसाईं ने टॉप-6 में जगह बनाई। अनुकृति को मिस मल्टीमीडिया चुना गया।

मुंबई में हुई प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में प्रतिभागियों को अपने-अपने राज्य की पृष्ठभूमि से संबंधित परफॉरमेंस करनी थी।  फाइनल कार्यक्रम को बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया।  इस प्रतियोगिता में 30 राज्यों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अनुकृति को बेहतर प्रदर्शन के लिए टाइमलेस ब्यूटी का खिताब हासिल हुआ। कार्यक्रम में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और मशहूर गायक सोनू निगम जैसे दिग्गजों ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में जज की भूमिका में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, बिपाशा बासू, एक्टर विद्युत जामवाल, निर्देशक और प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और इलियाना डी क्रूज रहे। बता दें कि फेमिना मिस इंडिया में उत्तराखंड की अनुकृति गुसाईं एक वेब पोर्टल के माध्यम से कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए फंड भी जुटा रही हैं। पिछले दिनों हंस कल्चरल सेंटर के एक कार्यक्रम में अनुकृति की मां नर्वदा गुसाईं और संस्था के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने अनुकृति के लिए अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी की थी। इस बार हर प्रतिभागी को अपने स्टेट के कल्चर और टूरिज्म को प्रमोट करने का मौका दिया गया था। अनुकृति पढ़ाई के साथ-साथ बास्केटबाल की नेशनल खिलाड़ी भी हैं। अनुकृति ने 2013 में फेमिना मिस इंडिया में टॉप फाइव में जगह बनाई थी। देहरादून ऑडिशन में अनुकृति ने गोल्ड टिकट जीतकर दिल्ली में आयोजित मिस इंडिया नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में आठ प्रतिभागियों को हराकर मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब जीता। 25 मई से मुम्बई में जारी प्रतियोगिता में अनुकृति उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अनुकृति ने 2013 में मिस एशिया पेसेफिक वर्ल्ड में टॉप-5 में जगह बनाई थी।