कोरोना की जंग में होटल मालिकों ने सभी होटल प्रशासन के किए सुपुर्द

0
948
होटल
(रुद्रप्रयाग) मिशन कोरोना को लेकर रुद्रप्रयाग जनपद हर कदम पर मजबूती से काम कर रहा है। जिलेवासियों की जागरूकता और प्रशासन के पुख्ते इंतजामो की बदौलत जिला अभी तक पूर्ण रूप से सुरक्षित है।  इसी बीच जिला मुख्यालय के होटल स्वामियों ने बाहर से आने वाले प्रवासियों को रात्रि में ठहराने और एकांतवास में रखने के अपने लिए नि:शुल्क होटल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
सबका साथ मिला तो हारेगा कोरोना : डीएम
जिला मुख्यालय के सभी होटल स्वामियों ने बाहरी राज्याें से आने वाले दूरस्थ लोगों के लिए रात्रि के समय ठहरने, व्यवस्था में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा जरूरत पड़ले पर एकांतवास के लिए 14 दिन तक अपने होटन मुफ्त में उपलब्ध कराकर प्रशासन का सहयोग करेंगे।
तुलिप रिसोर्ट सुमेरपुर के जीएम गौरव जोशी ने प्रशासन को बताया है कि जिलाधिकारी की अपील पर हम सब सहयोग कर रहे हैं। हमारे पास जो भी संसाधन हैं, उसके साथ हम सब प्रशासन के साथ हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि होटल स्वामियों का यह निर्णय सबको कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती प्रदान करेगा। प्रशासन को हर स्तर से सहयोग मिल रहा है और यही हमारी कोरोना के खिलाफ लड़ने की मजबूत ताकत है। हमारी लड़ाई खुद को सुरक्षित रखने की है इसलिए जो भी इस अभियान में भागीदारी कर रहा है अपने और आमजनमानस की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जो तारीफ ए काबिल है।