उत्तराखंडः कोरोना मुक्त रुद्रप्रयाग जिले में फिर दी कोरोना ने दस्तक

0
1240
रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना मुक्त होने का एक सप्ताह भी पूरा नहीं हुआ कि फिर से जिले में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जखोली ब्लॉक के एक गांव में 57 वर्षीय महिला दो जुलाई को परिवार के चार सदस्यों के साथ दिल्ली से लौटी थी। सात जुलाई को महिला सहित परिवार के 5 लोगों का सैम्पल लिया गया। 11 जुलाई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला को कोटेश्वर स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ये सभी दिल्ली से आने के बाद गांव में गृह एकांतवास में थे।
गौरतलब है कि 5 जुलाई को जिले में सभी 66 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के बाद घर चले गए थे। इसलिए जिले को कोरोनामुक्त बताया गया किंतु अब फिर से कोरोना का मामला आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गए हैं।