उत्तराखंड में मिले कोरोना के 26 नए मरीज, अबतक कुल 1845

0
1671
कोरोना
FILE/Representative

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1845 पहुंच चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल , पौड़ी , टिहरी, रुद्रप्रयाग में तीन-तीन संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि पिथौरागढ़ व बागेश्वर में दो-दो और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मामला मिला है। वहीं, देहरादून में छह, उत्तरकाशी में एक और हरिद्वार में दो केस आए हैं। प्रदेश में अब तक 1135 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि अभी भी 668 एक्टिव केस हैं।

राज्य कोविड कंट्रोल रूम द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में:

  • क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों की संख्या: 9667
  • कुल टेस्ट जिनके नतीजों का इंतजार है: 4,661
  • राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट: 59.36%
इसके साथ ही, देहरादून (21), हरिद्वार (39), पौड़ी (2), टिहरी(10), और उधमसिंह नगर (2) को मिलाकर कुल 74 कंटेंमेंट जोन सक्रिय हैं।