उत्तराखण्डः कोविड वैक्सीनेशन के पहले दिन 2226 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगे टीके

0
532
कोरोना
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ आज देश के प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10ः30 बजे करने के साथ ही उत्तराखण्ड में भी मुख्यमंत्री ने भी दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून से टीकाकरण का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। पहले दिन कुल 2226 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए, जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत है।
– पहले दिन 3178 हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसका 70 प्रतिशत पूरा हुआ
कोविड वैक्सीन लगाए जाने की व्यापक तैयारियों के बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र पूर्वाह्न 10ः15 बजे दून मेडिकल कॉलेज के ओपीडी हॉल में पहुंचे, जहाँ पर उन्होने प्रधानमंत्री के वर्चुअल शुभारम्म कार्यक्रम को देखा। प्रधानमन्त्री के राष्ट्र को संबोधन के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने दून मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण सत्र का शुभारम्भ किया। पहला टीका दून मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय शैलेन्द्र द्विवेदी तथा दूसरा टीका मेडिकल कॉलेज के छाती एवं टीबी रोग के विभागाध्यक्ष एवं कोविड प्रभारी डॉ. अनुराग अग्रवाल को दिया गया।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है और यह कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित करने में सफल होगा। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील की कि वह टीकाकरण के बारे में किसी प्रकार के भ्रामक प्रचार तथा अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है और देश को महामारी से बचाने का एक कारगर उपाय है। मुख्यमंत्री ने यह भी अपील की कि टीकाकरण के साथ-साथ हमें कोविड से बचाव के उपायों पर निरन्तर अमल करना होगा, क्योंकि “दवाई भी एवं कड़ाई भी” के मूल मंत्र को अपनाने से ही हम पूर्णतः सुरक्षित रह सकते हैं।
इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती, मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चान्सलर डॉ. हेमचन्द्र पाण्डेय, निदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, डॉ. सरोज नैथानी, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीनेशन के शुभारम्भ के प्रथम दिन की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका ने बताया कि आज 34 चिकित्सालयों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां पर 3178 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीकाकरण किया जाना था, जिसके सापेक्ष 5ः00 बजे, सत्र के समाप्त होने तक 2226 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीके लगाए गए जो निर्धारित लक्ष्य का 70 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगने के प्रथम दिन सभी कोविड अस्पतालों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित गए, जिनके अन्तर्गत 2 प्राइवेट अस्पताल कमशः हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रान्ट एवं गुरुरामराय अस्पताल, देहरादून में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। कोविड वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए राज्य कन्ट्रोल रूम द्वारा आज प्रातः 8ः00 बजे से ही कार्य करना शुरू कर दिया था।
राज्य कन्ट्रोल रूम के चीफ ऑपरेशन आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार सभी 34 अस्पतालों पर टीकाकरण सत्र निर्धारित समय से आरम्भ हो गए थे और हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविन पोर्टल पर किए पंजीकरण के अनुसार भेजे गए सदेश के क्रम में टीकाकरण किया गया। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान पूर्णतः भारत सरकार की ऑपरेशनल गाइड लाइन के अनुसार संचालित किया गया।