गल्फ कौथिग 2017 ने सात सुमंदर पार बिखेरे उत्तराखंड की संस्कृति के रंग

0
907

गल्फ कौथिग 2017 के 5 देशों में सफल आयोजन के बाद उत्तराखंडी सितारों की टीम विदेश भ्रमण के बाद भारत वापस आ गयी, गल्फ कौथिग 2017 इस कड़ी का नौवा अध्याय था । इसमें उत्तराखंड के चर्चित और उदयीमान दोनों तरह के कलाकारों को आमंत्रित करके कुछ लोकल कलाकारों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गयी।

इस बार का कौथिग और खास इस इसलिए भी हैं, क्योंकि ये उत्तराखंड संगीत और सस्कृंति का “सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय टूर” हैं, जोकि 15 दिसंबर को दबुई, 16 दिसंबर को बहरेन, 17 दिसंबर को कुवैत, 20 दिसंबर को दोहा और 22 दिसंबर को मसकट में अपनी प्रस्तुति देते हुए 24 दिसंबर को भारत वापस आया और 24 और 25 दिसंबर को एनसीआर महाकौथिग में अपनी प्रस्तुति दी।

इस आयोजन में भारतीय दूतावास और हर देश की सरकार का भरपूर सहयोग मिला। इनके कार्यक्रम के संयोजक दीपक ध्यानी , यू.ए.ई के समन्वयक शैलेन्द्र नेगी, बहरेन के समन्वयक सतेंद्र डोबरियाल/विजू रावत, कुवैत के समन्वयक धीरेन्द्र रावत, कुवैत के समन्वयक दिनेश नौगाईं, ओमान के समन्वयक मोहन सेमवाल/गोविन्द नेगी, समस्त कार्यकारिणी, सभी उत्तराखंड असोसिएशन ने आभार व्यक्त किया।