प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए रायवाला मिलिट्री स्टेशन ने एक कदम बढ़ा दिए है,जिसके तहत अब रायवाला कैंटीन और कैंट में डिजिटल पेमेंट से लेन-देन होगा जिससे सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को भी कैश की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने की तरफ रायवाला मिलिट्री कैंप ने एक कदम बढ़ाया है।ऋषिकेश के रायवाला मिलिट्री स्टेशन पर SBI द्वारा सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए एक डिजिटल मेला लगाया गया जिसमें सैनिकों को कैशलेस होने की जानकारी दी गयी और उसके महत्व के बारे में बताया गया। रायवाला मिलिट्री कैंट को जल्द ही कैशलेस भी किया जायेगा जिससे सैनिक परिवारों के साथ साथ कैंटीन परिसर में डिजिटल पेमेंट करने में सुविधा मिलेगी। सैनिकों ने भी इस कदम का स्वागत किया है।
रायवाला कैंट के ब्रिगेडियर संदीप सुध ने बताया की 15 मार्च से पूरे रायवाला कैंट को कैशलेस किया जायेगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। कैंटीनों में डिजिटल मशीनें लगा दी गयी है और जो जगह बची हुई है उन जगहों पर बैंक से बातचीत करके 15 मार्च से शुरू कर दिया जायेगा। पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को अब आर्मी भी तेजी के साथ अपना रही है। जिसके इंफ्रास्ट्रक्चर रायवाला कैंप में तैयार हो रहा है और आने वाले समय पर सैनिक,पूर्व सैनिक और उनके परिवार को हर काउंटर पर कैशलेस सुविधा मिल सकेगी।आर्मी कैंट की इस पहल से जहाँ एक और इस मुहीम से सेना के जवानों को लाभ होगा वहीँ दूसरी तरफ यह पहल प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत के सपने की तरफ बढ़ता एक महत्वपूर्ण कदम भी है।