उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है और राज्य की प्रतिभा दुनिया के कोने-कोने में है।ऐसे ही कुछ प्रतिभावान लोगों से हम आपकी मुलाकात कराऐंगे वुमेन डे के दिन। 23 साल की रुचिका कंडारी ईन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में बनी हुई हैं।कारण हैं रुचिका का डबस्मैश विडियो।इंस्टाग्रम से लेकर फेसबुक तक रुचिका के इस विडियो ने खूब वाहवाही बटोरी है।
रुचिका से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे अपने राज्य उत्तराखंड से बहुत प्यार है और मैं आए दिन कुछ ना कुछ नया करते रहती हूं।ऐसे ही मैंने अपना पहला डबस्मैश ”आप गढ़वाली हो ना,ना हम तो देहरादून के है” बनाया और अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर डाला।इस विडियों को बहुत से लोगों ने पसंद किया और मुझे काफी सराहा गया।इसके बाद मैं अलग-अलग विडियो बनाने लगी और मेरे सभी विडियों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।
आपकों बतादें कि रुचिका को गाना पसंद है और संगीत को अपना सबकुछ मानती हैं।वह संगीत संगात सिख रही हैं और आगे भी संगीत के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती हैं।
गौरतलब हैं कि होली में रिलीज हुए नरेंद्र सिंह नेगी के होरी अैगी विडियों में रुचिका ने काम किया था और वह अपना अनुभव बांटते हुए कहती हैं कि मेरे लिए नेगी दा से मिलना किसी सपने से कम नहीं था।बचपन से जिनके गाने सुनकर हम बड़े हुए उनके साथ उनके गाने में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं और इसके लिए मैं अपने आप को सौभाग्याशाली मानती हूं।
रुचिका बताती हैं कि फिलहाल अलग-अलग ऑडियो और विडियों पर काम चल रहा जिसमें सबसे पहले ह्यूंड का दिना गाने पर काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में यह रिलीज़ होने वाला है।आपको बतादें कि पौड़ी गढ़वाल की यह बेटी अपने हूनर से अभी से लोगों के दिल में जगह बना चुकी है लेकिन अभी तो केवल शुरुआत है आगे बहुत कुछ करना है।
रुचिका कहती हैं कि मेरे लिए संगीत एक जूनुन है जिसे मैं हल्के में नहीं लेती और दूसरों को भी यह सलाह देती हूं कि हर किसी को अपने जूनुन को पाने के लिए उसे बहुत अच्छी तरह से सीखना चाहिए।मंजिल उसी को मिलती है जो अपने जूनुन को पाने के लिए खूब मेहनत करता है।
तो इस वुमेन्स डे आप भी अपने सपनों को पाने की ठान लें और जब तक मंजिल नहीं मिलती मेहनत करते रहें।