उत्तराखण्ड में दर्जनों सीटों पर हार जीत ना के बराबर

0
939

उत्तराखण्ड गठन के बाद यह चौथी विधानसभा का चुनाव है और अब तक तीन विधानसभा के चुनाव परिणामों में प्रत्याशियों की जीत के अंतर में भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं रहा, जबकि कुछ सीटें तो ऐसी रही हैं जहां जीत और हार का अंतर ना के बराबर रहा है।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस की जीत में भी केवल एक सीट का फर्क रहा था। इस चुनाव में दर्जनों सीटों पर उम्मीदवारों की जीत में एक प्रतिशत से भी मामूली वोटों के अंतर से चुनाव में पराजय को देखना पड़ा।
उत्तरखण्ड के अल्मोड़ा के रानीखेत सीट जहां से भाजपा के अजय भट्ट (बीजेपी) के कांग्रेस के करना माहरा को 0.20% के अंतर से चुनाव हराया। भाजपा को और कांग्रेस को 35.88% फीसद मत मिला था।
चमोली के कर्णप्रयाग सीट पर क्रांगेस के अनसुया प्रसाद मैखुरी को 22.78 और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेन्द्र नेगी 22.31 फीसद मत मिला था जिसमें 0.47% से मैखुरी चुनाव जीते।
वही देहरादून के रायपुर सीट उमेश शर्मा (कांग्रेस)- 39.05% तथा भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को 38.43% मिला जिसमें 0.22 प्रतिशत वोट पाकर काउं विधायक बने।
हरिद्वार के ज्वालापुर सीट चंद्र शेखर (बीजेपी) के 30.26% तथा मदन लाल (बसपा)- 29.46% मात्र 0.80% के अंतर से मदन लाला चुनाव हार गये।
टिहरी के नरेंद्र नगर सीट सुबोध उनियाल (कांग्रेस) के 43.47% और ओम गोपाल रावत (बीजेपी) के 42.65% पाकर 0.82% फीसद से चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा।
टिहरी सीट निर्दलयी प्रत्याशी दिनेश धनै 29.77 प्रतिशत तथा उनके प्रतिद्धंदी कांग्रेस के किशोर उपाध्याय 28.83% पाकर 0.95 फीसद के अंतर से चुनाव हार गये।
हरिद्वार के मंगलौर सीट बसपा के सरवत करीब अंसारी 34.03% वोट मिला वहीं कांग्रेस के काजी मो. निजामुद्दीन 33.07% फीसद पाकर 0.96 प्रतिशत से पीछे रह गये।
चमोली के थराली सीट जीत राम (कांग्रेस) के 32.86% तथा मगन लाल (बीजेपी) के 31.59% पाकर 1.27% के मामूली अंतर से चुनाव हार गये।
हरिद्वार के रूड़की सीट से कांग्रेस के प्रदीप बत्रा 37.77% फीसद मत पाये वहीं सुरेश चंद्र जैन (बीजेपी) के 36.47% फीसद पाकर 1.30% से चुनाव हार गये।
टिहरी के प्रतापनगर सीट विक्रम सिंह नेगी (कांग्रेस) के 31.38% प्रतिशत वोट मिले वहीं
विजय सिंह (बीजेपी) 29.98% पाकर 1.40% के अंतर से चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा।
देहरादून के डोईवाला सीट पर भाजपा के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक 30.68% पाये जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट 29.01% फीसद मत पाये जिन्हें 1.67% प्रतिशत के अंतर से चुनाव हारना पड़ा।