उत्तराखंड को मिली 5400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

0
585
गडकरी
केंद्रीय परिवहन और राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 250 किलोमीटर लंबे सात राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन पर 5400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोकार्पण की योजनाओं पर 4955 करोड़ रुपये और आधारशिला रखी जाने वाली योजनाओं पर 379.20 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इनमें 1750 करोड़ रुपये की लागत वाला  78 किलोमीटर लंबा फोर लेन मुजफ्फरनगर-हरिद्वार (एनएच-58) हाइवे शामिल है। इस मौके पर दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार नए मार्ग की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजमार्गों का अनावरण किया। इसके पश्चात  लघु फिल्म प्रदर्शित की गई। इस मौके पर गडकरी ने 1742.26 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए मुजफ्फरनगर-हरिद्वार हाईवे, 2174 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रुड़की-छुटमलपुर-गागलहेड़ी हाईवे का लोकार्पण किया। हरिद्वार में 49.50 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड संरचना के तहत बनाए गए मायापुरी स्कैप चैनल और हरिद्वार-देहरादून के मध्य 989.32 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 37.62 किलोमीटर फोरलेन हाईवे का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर मंत्री गडकरी ने कहा कि दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र दो घंटे में तय होगा। सड़क निर्माण कार्य को लेकर अनेकों समस्याओं के बावजूद आज इस मार्ग का लोकार्पण किया गया। इसे लेकर दर्जनों  बैठक की गईं। उन्होंने कहा कि सरकार में अच्छे काम कारने वाले को सम्मान मिलना चाहिए।  रफ काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कार्य को और गति दी जाएगी।  अब देहरादून से दिल्ली हवाई मार्ग के बजाए लोग सड़क से यात्रा करना पसंद करेंगे। हर समस्या का विभाग सकारात्मक निराकरण करेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवहन मंत्री के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि आपका कदम ऐतिहासिक है। उम्मीद से ज्यादा काम आप राज्य व देश हित कर रहे हैं। अब इस सड़क से दिल्ली और देहरादून की यात्रा कम समय में पूरी होगी।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्ग कार्य को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए हुआ कि आपके प्रयास से चारधाम यात्रियों और स्थानीय यात्रितों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ से पहले सभी राजमार्गों का काम पूरा कर लिया जाएगा ताकि देश व विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने से लोगों को बहुत सुविधा होगी।  चारधाम यात्रा रूट पर डबल लेन सड़क होने से श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आसानी से धामों के दर्शन कर सकेंगे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश रोखरियाल निशंक ने सड़क मार्ग के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यों की प्रशंसा करते हुए चारधाम सड़क परियोजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास में आपके सहयोग के लिए यहां की जनता की तरफ से बधई देता हूं। इस दौरान उन्होंने कोविड में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ​शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र में बेहतर कार्य को आगे बढ़ा रही है।
कार्यक्रम में एसएस संधू स्वागत भाषण किया। इस मौके पर सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह, राज्यमंत्री संजीव बाल्यान, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल,सांसद अजय टम्टा, विधानसभा अध्यक्ष प्रमचंद्र अग्रवाल, मंत्री सतपाल महाराज, मंत्री मदन कौशिक,एनएचएम के चेयरमैन संधू सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।