उत्तराखण्ड सरकार का सबसे बडा घोटाला,भूमि अधिगृहण के नाम पर करोडों का खेल

0
1096

कहने को उत्तराखण्ड भले ही छोटा प्रदेश हो मगर घोटालों में उत्तराखण्ड ने कई बडे प्रदेशों को भी पीछे छोड दिया है,जिसमें कुम्भ,आपदा,जल विद्युत परियोजना,शराब जैसे कई बड़े घोटालों ने देवभूमि को जहां शर्मशार किया वहीं अब उससे भी बडा घोटाला सामने आया है, करीब सात सौ करोड का ये घोटाला कौन सा है? क्या है ये घोटाला? कैसे किया गया घोटाला जिसका नाम है बैक डेट में 143।

आइए आपको बताते हैं कि आखिर 143 का यह महाघोटाला है क्या-सितारगंज से लेकर जसपुर तक फोरलेन सहित बाईपास के हाईवों के निर्माण में जिन लोगों की जमीनें रास्ते में आ रही हैं उनकी जमकर चाँदी हुई है, मतलब जिस जगह को सरकारी फ़ाइल में आवासीय भवन के रूप में दिखाया गया है वहां आज भी कृषि हो रही है।लेकिन अधिकारियों ने आंखें मूंद कर फाईलों का कोरम पुरा कर दिया। ये हुआ इसलिए कि कृषि भूमि के मुकाबले आवासीय भवन का 10 गुना मुआवजा होता है।मतलब जिसकी जमीन एक करोड़ रूपए की है तो उसे 10 करोड़ रुपए का सरकारी मुआवजा मिलेगा।रुद्रपुर,गदरपुर,किच्छा, सहित जसपुर तहसील में बड़ा गोलमाल हुआ और है,जबकि इस अरबों के पूरे गोलमाल को ऊपर के नेताओं और नौकरशाहों के इशारे पर जिले में तैनात एक बड़े रसूख दार पीसीएस अधिकारी ने बड़ी ही चतुराई से किया है सवाल तो इन्कमटैक्स अधिकारियों की कार्येशेली पर भी उठेंगे। जहाँ इतना बड़ा लेनदेन होने पर टैक्स के पाँच पैसे भी वसूल नहीं सके।

कुमाऊं कमिश्नर ने इस बात को स्वीकार किया है कि बैक डेट में गलत तरीके से कृषि भूमि को व्यवसायिक भूमि दिखाकर नेशनल हाइवे से दस गुना मुआवजा लिया गया है।जिससे केन्द्र सरकार को करोडों का चूना लगाने का काम उत्तराखण्ड के सफेदपोशों और अधिकारियों ने किया है।
यहाँ तक कि कई बार उपजिलाधिकारियों को मामले की जाँच दी गयी। मगर सभी ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। साथ ही अब तो अधिकारियों ने 143 से रिलेटिव फाइलों को कपड़े में बांध कर सीज कर दिया है ताकि फाइलें किसी के हाथ ना लगें।
उधर भाजपा नेताओं को मिले इस मुद्दे के बाद घोटालों की जांच की मांग की है ।साथ ही प्रदेश सरकार पर केन्द्र सरकार के धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।
आये दिन घोटालों को लेकर विवादों में रहने वाली कांग्रेस सरकार के लिए एक बार फिर उधमसिंहनगर में सामने आये इस घोटाले पर जवाब देना भारी पड सकता है वहीं बाजपा के लिए घर बैठे बैठे ही चुनावी मुद्दा भी मिल गया है।पर सवाल हमेशा  की तरह उठता है कि ऐसे घोटाले बाज नेताओं और अधिकारियों पर कब गाज कार्यवाही होगी?