उत्तराखंड के सरकारी भवन सौर ऊर्जा से होंगे जगमग

0
1148
टीएचडीसी
Representative Image

देहरादून। अब उत्तराखंड के सरकारी भवन सौर ऊर्जा से जगमग होंगे। इसके लिए सरकारी भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और बिजली की भरपूर बचत होगी। यह काम उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के स्थान पर यूपीसीएल करेगी। उरेडा ही सौर ऊर्जा का काम देखता है।

इस संदर्भ में उत्तराखंड सरकार ने केन्द्र की पहल पर हरिद्वार रोड देहरादून में शुरूआत कर दी है। इस बिजली बचाने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन) को सौंपी गई है। इस संदर्भ में इन दोनों जिलों यानि हरिद्वार और देहरादून में 2760 किलो वाट की योजना पर काम प्रारंभ हो गया है।

उरेडा के निदेशक एसपी त्यागी का कहना है कि आईपीडीएस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा पहल की गई है ताकि बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग किया जा सके।  यूपीसीएल ही इस काम का प्रबंधन और संचालन करेगी।

इस संदर्भ में काफी लंबे समय से मंत्रणा चल रही थी। इस योजना के तहत हरिद्वार तथा देहरादून के चयनित सरकारी भवनों की छतों का उपयोग किया जाएगा। वहां सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है जिसका लाभ हम सबको मिलेगा। प्रथम चरण में देहरादून और हरिद्वार जिले के चिन्हित सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने को लेकर केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इन सरकारी भवनों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाया जाएगा जिससे बिजली उत्पादन के साथ-साथ बिजली खपत सोलर ऊर्जा से पूरी की जाएगी और जल विद्युत अथवा अन्य विद्युत उत्पादन पर उपभोक्ताओं को नहीं निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।