एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन देगी उत्तराखंड सरकार

0
590

देहरादून, उत्तराखंड में करीब 10 से 11 एसिड अटैक की पीड़ितायें मौजूद है जिनको आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार ने उनको पेंशन के रूप में आर्थिक मदद देने का फैसला किया है जिसे जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा।

देशभर में छपाक फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है, ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी पर बनाई गई है। शुक्रवार को ये फिल्म देशभर में रिलीज भी हो चुकी है, ऐसे में फिल्म रिलीज के दिन ही उत्तराखंड सरकार की महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एसिड अटैक पीड़िताओं को लेकर ये बड़ा ऐलान किया है।

फिल्म रिलीज होने के अवसर पर उत्तराखंड सरकार की महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एसिड अटैक पीड़िताओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिसमे एसिड अटैक पीड़िताओं को आर्थिक मदद मिलेगी। फिल्म छपाक की रिलीज के पर मंत्री रेखा आर्य ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए एक योजना शुरू करने की बात कहीमंत्री रेखा आर्य मुताबिक, वे जल्द ही एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए पेंशन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है।उत्तराखंड में करीब 10 से 11 एसिड अटैक की पीड़ितायें मौजूद हैं, जिनको आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है।

रेखा आर्य ने बताया कि जल्द ही सरकार पीड़िताओं को 5000 से 6000 रुपए महीना देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने छपाक फिल्म को विरोध पर कहा कि यदि यह फिल्म सच्चाई पर आधारित है और एसिड अटैक पीड़िता को इसमें कोई आपत्ति नहीं है तो इस फिल्म को बनाने और देखने में कोई हर्ज नहीं है।