उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च को होने वाले कार्यक्रम स्थगित

0
497
आइएएस
उत्तराखंड सरकार के चार साल पूरे होने पर 18 मार्च को होने वाले विधानसभा वार विकास कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि यह निर्णय त्रिवेन्द्र सरकार ने लिया था।
पत्र में कहा गया है कि 18 मार्च को विधानसभा वार प्रस्तावित कार्यक्रमों को अपरिहार्य कारणों से तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। इसकी प्रतिलिपि राज्य के अधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों को भेजी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि त्रिवेन्द्र सरकार ने अपने चार साल पूरे होने पर इन कार्यक्रमों की घोषणा की थी। इसके लिए प्रत्येक विधायक  को अपने विधानसभा में कार्यक्रम की अध्यक्षता और दर्जाधारी को कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सत्ता बदलते ही तीरथ सरकार चार साल के जश्न को मनाने के निर्णय से पीछे हट गई है।