राजाजी पार्क में हाथियों को सर्दी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए

0
569
राजाजी
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। राजाजी टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ठंड से हाथियों की तबीयत खराब न हो इसके लिए चिकित्सकों की सलाह पर मेडिसिनल सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं।
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में राधा, रंगीला, राजा के अलावा तीन शिशु हाथी रानी, जाॅनी और सुल्तान हैं। विभाग ने इनकी देखभाल के लिए खास इंतजाम किए हैं। हाथियों को शीतलहर से बचाने के लिए हाथी बाड़े में तिरपाल की व्यवस्था की गई है। वहीं हाथियों के लिए घास पत्तियां बिछायी जाती हैं, ताकि हाथियों को ठंड न लगे।
रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली का कहना है कि शीतलहर से हाथियों की सुरक्षा के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा हाथियों को गन्ना और गुड़ नियमित रूप से खिलाया जा रहा है। पशु चिकित्सक नियमित रूप से हाथियों का चेकअप करने आते हैं। हाथियों की देखभाल के लिए पांच कर्मचारी भी रखे गए हैं। चीला रेंज के अधिकारी पैन्यूली का कहना है कि सर्दियों के मौसम में पार्क में शिकारी सक्रिय हो जाते हैं। इसको देखते हुए हमारे द्वारा पार्क क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि नए साल और 25 दिसम्बर को देखते हुए सभी कर्मचारियों को सघन गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। गश्त के दौरान पार्क क्षेत्र में जंगली जानवरों पर नजर रखी जाती है। नियमित रूप से गन्ना और गुड़ खिलाया जा रहा है। बाड़े में तिरपाल की व्यवस्था की गई है। पशु चिकित्सक हाथियों का रूटीन चेकअप कर रहे हैं। हाथियों की देखभाल के लिए पांच कर्मचारी रखे गए हैं।