(मसूरी) शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उत्तराखंड और मशहूर बैंड बीट्ल्स के गीत “We’ll get by with a little help from our friends” के बीच कोई कनेक्शन होगा?
इस ग्रुप के मार्केटिंग मैनेजर, डियान ग्लोवर का कहना है कि, “हमें उम्मीद है कि इस वीडियो से लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आयेगी। न केवल बीट्ल्स के चाहने वालों के चेहरों पर, बल्कि उन सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश है जो इस समय में एकता की भावना का महत्व समझते हैं।”
एशिया से इस वीडियो में मशहूर लोक कलाकार रामशरण जुयाल पारंपरिक मोर्चांग बजाते दिखाई देंगे। स्याल का कहना है कि, “राजू गुसाई ने मेरे साथ यह वीडियो साझा किया और तब मैंने पहली बार इसे देखा। कुछ ही पलों में, यह गीत मेरे दिल में उतर गया और मैंने इसके लिये बीट उसी समय बनाई।”
वरिष्ठ पत्रकार और बीट्ल्स की भारत यात्रा के जानकार राजू गुसाई कहते हैं कि, “यह बहुत ख़ुशी की बात है कि लिवरपूल के इस गाने में हमारे यहाँ के एक लोक कलाकार को जगह मिली है। जुयाल जी इस वीडियो में मोर्चांग बजा रहे हैं। इस मशहूर गाने के वीडियो में आने से इस पारंपरिक वाद्य के बारे में लोगों के बीच जागरूकता और कौतूहल बढ़ेगा।”
इस गीत के बोल वाक़ई सही हैं: We’ll get by with a little help from our friends?
यह गीत इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि यह लिवरपूल को लोगों के लिये खोले जाने के तीसवीं वर्षगांठ (1मई, 1990) के बीच सामने आया है।
With A Little Help From Our Friends! The Beatles Story and The Beatles Fans
The Beatles Story has created a feel-good video featuring fans of The Beatles from all around the world, who have ‘come together’ to share a message of solidarity and support amid these uncertain times. 🎵🌈🌎A massive thank you to everyone who shared and sent their videos, we hope you enjoy it! 🤗Tag a friend who is helping you get by in the comments !
The Beatles Story यांनी वर पोस्ट केले गुरुवार, १६ एप्रिल, २०२०