ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का उत्तराखंड में भी असर

0
684

मोदी सरकार की नीतियों से नाराज ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल के आवाहन पर पूरे देश मे जहाँ इसका असर देखने को मिला तो वही उत्तराखंड में खराब मौसम और भारी बारिश के बावजूद ट्रेड यूनियनों से जुड़े कई संघठनो ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया औऱ मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसमें बैंक कर्मचारी मजदूर संगठन सीटू कर्मचारी, इंटक संगठन सहित कई ट्रेड यूनियन के कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान सभी यूनियनों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पूरे देश में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देहरादून में भी देखा जा रहा है। देहरादून में तमाम यूनियन ने परेड ग्राउंड में प्रदर्शन किया।भारी बारिश में भी प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार मजदूरों एवं कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सभी सरकारी सेक्टर का निजीकरण किया जा रहा है। मुख्य रूप से केंद्रीय ट्रेड यूनियन की डिमांड है कि न्यूनतम वेतन इस महंगाई में कम से कम ₹21,000 किया जाए साथ ही समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए जो ठेकेदारी प्रथा है, उसको समाप्त किया जाए।

लंबे समय से जो पद आज तक नहीं भरे गए हैं उन पर जल्द ही नियुक्तियां किए जाएं साथ ही कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार पूरी तरीके से आज कॉरपोरेट पर ही निर्भर हो गई है । वह सब चीज को कॉर्पोरेट घरानों में बांट रही है ऐसे में जो मजदूर वर्ग है वह सड़कों पर आ गया है और आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहा है।