उत्तराखंडः पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोविड जीवन बीमा पॉलिसी जरूरीः महाराज

0
340
कोरोना
FILE

‘कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण देश-विदेश के पर्यटकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इससे भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़ी कमी आई है। ऐसे में पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोविड बीमा पॉलिसी लानी जरूरी है, जिससे देश-विदेश के पर्यटक पुनः भारत का रुख कर सकें।’ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को यह बात केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉक्टर प्रह्लाद पटेल को लिखे पत्र में कही है।

महाराज ने पत्र में कहा है कि कोविड महामारी के चलते देश एवं विदेश से यहां आने वाले पर्यटकों में भय का वातावरण है। इसलिए उन्हें भारत लाने के लिए सुरक्षा प्रदान करना नितांत आवश्यक है। महाराज ने कहा कि देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने एवं उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कोविड जीवन बीमा पॉलिसी लाना अति आवश्यक हो गया है।

पत्र में महाराज ने कहा है कि वर्ष 2021 में उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में कुंभ आयोजित होना है। इससे यहां अधिकाधिक श्रद्धालुओं और अध्यात्म से जुड़े जनमानस के आने की प्रबल संभावना है। इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कोविड जीवन बीमा कराया जाना बेहद जरूरी है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि उनके इस सुझाव पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाए ताकि पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया जा सके। सतपाल महाराज ने कहा है कि सिंगापुर और अन्य देशों में भी इस तरह की बीमा पॉलिसी को अमल में लाए जाने के प्रयास किए गए हैं।

महाराज ने कहा कि वर्ष 2019 में 10.9 बिलियन विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया, जबकि कोरोना महामारी के कारण देश में पर्यटन गतिविधियां खासी प्रभावित हुई हैं। इसलिए पर्यटन को पुनः पटरी पर लाने के लिए कोविड बीमा पॉलिसी लागू किया जाना वर्तमान में आवश्यक प्रतीत हो रहा है।