पिथौरागढ़ , उत्तराखण्ड की हसीन वादियों से अब तक अछूता रहा बालीवुड अब उत्तराखण्ड की ओर अग्रसर हो रहा है, यहां की वादियां और धार्मिक स्थल अब बालीवुड को अपनी ओर खींच रही है, यही वजह है कि पिथौरागढ मे हो रही फिल्म की शुटिंग लोगों को लुभाेगी, और निर्देश उत्तराखण्ड के सौंदर्य से रुबरु होकर फिल्मों के निर्देश के लिए यहां आयेंगे, बॉलीवुड कलाकार एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे ने ये बात पत्रकार वार्ता करते हुए कहीं।
उन्होने कहा कि पिथौरागढ़ में हो रही फिल्म की शूटिंग से पूरे राज्य को फायदा मिलेगा। भविष्य में और फिल्म निर्माता राज्य में आएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा। पांडे ने कहा कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है।
इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री की पहल पर 17 जनवरी को फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और इससे जुड़े लोगों का राज्य स्तरीय सम्मेलन देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान राज्य के लघु फिल्म निर्माताओं को सम्मानित किया जाएगा। फिल्म निर्माताओं को जीएमवीएन और केएमवीएन की आवासीय सुविधाओं में विशेष छूट दी जा रही है। परिषद फिल्मों के लिए लोकेशन के चयन, फिल्म निर्माण और प्रदर्शन के माध्यम से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है।