मेरा आशय नेता प्रतिपक्ष को आहत करने का नहीं था: भगत

0
722
बंशीधर भगत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बुधवार को कहा कि उनके द्वारा भीमताल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में एक शब्द से नेता प्रतिपक्ष आहत हुई हैं, ऐसा उनके संज्ञान में आया है जबकि उनकी इसके पीछे कोई मंशा नही थी और यह उन्होंने सामान्य तौर पर कहा था।
यहां जारी बयान में बंशीधर भगत ने स्पष्ट किया कि वह और उनकी पार्टी महिलाओं के सम्मान के प्रति संकल्पित है। उनके शब्द से अगर नेता प्रतिपक्ष को कोई कष्ट पंहुचा तो वह खेद प्रकट करते हुए अपने शब्द सम्मान सहित वापस लेते है।
गौरतलब है कि मंगलवार को भीमताल में एक कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बारे में कुछ टिप्पणियां की थीं, जिस पर वहां तो खूब तालियां बजीं लेकिन जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो रात को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बचाव में आगे आए। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मामले को संभालने की कोशिश की लेकिन मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर था । इसलिए कांग्रेस ने भी पूरी तरह से हमलावर रुख अख्तियार कर लिया। नतीजतन, बुधवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दिल्ली से देहरादून पहुंचने के बाद पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने भगत की ओर से उपरोक्त बयान जारी कर मीडिया में सफाई दी।