जापानी,कोरियन शिष्ट मण्डल को उत्तराखण्ड में निवेश को किया आमंत्रित

0
684

 पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डाॅ. निशंक ने जापानी और कोरियन शिष्ट मण्डल को अध्यात्म, धर्म और योग की राजधानी उत्तराखंड में सभी को आमंत्रित करते हुए उत्तराखंड में निवेश करने का आमंत्रण दिया।
कोरिया और जापान से आए हुए शिष्टमण्डल ने आज डाॅ. निशंक के दिल्ली आवास पर उनसे भेंट कर कोरिया इंडिया एसोसियेशन के महासचिव सियोगं मिन ली ने निशंक को कोरिया आमंत्रित किया।
डाॅ. निशंक ने कोरिया-भारत एसोसियेशन द्वारा उन्हें धन्यवाद भी दिया। कोरियन शिष्ट मण्डल की ओर से श्री ली ने बदलते परिदृश्य में भारत-कोरिया के बीच प्रगाढ़ व्यापारिक संबंधों पर जोर दिया। मियाजावा बिजनेस एसोसियेशन की सुरूषि मियाजावा ने डाॅ. निशंक का धन्यवाद करते हुए जापान-भारत के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ाने पर बल दिया।
यंग डाॅग विश्वविद्यालय, मोकपो विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने डाॅ. निशंक से मुलाकात की। नागानो जापान से मियाजावा बिजनेस एसोसियेशन इमेज इंडिया संस्थान और अंतरराष्ट्रीय बिजनेस काउंसिल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री डाॅ. महेश शर्मा ने डा. निशंक के प्रकृति संरक्षण, संवर्द्धन के प्रयासों की प्रशंसा की। सुरूषि मियाजावा ने डाॅ. निशंक की स्पर्श गंगा मुहिम को आगे बढ़ाने पर बल दिया।