नैनीताल जिला रेड जोन में, उधमसिंहनगर हुआ ग्रीन
उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के कारण कोरोना संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ा है, उसका असर राज्य के जोन वर्गीकरण पर भी पड़ा है। नैनीताल जिले को आज रेड जोन घोषित कर दिया गया है। राज्य में एकमात्र जिला ऊधम सिंह नगर नए वर्गीकरण में ग्रीन जोन के अंतर्गत आ गया है और बाकी सभी 11 जिले ऑरेंज जोन में हैं।
– नए वर्गीकरण में उत्तराखंड के 11 जिले ऑरेंज जोन में
राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के अनुसार रविवार को दिन में 2:00 बजे तक प्राप्त कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के आधार पर नए सिरे से राज्य में जिलों का वर्गीकरण किया गया है। ऑरेंज जोन में आने वाले जिले अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले हैं।
शासन की तरफ से जारी जोनिंग आदेश में कहा गया है कि, रविवार दो बजे तक जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार जिलों का आंकलन किया गया। इस हिसाब से नैनीताल शनिवार को ही रेड जोन की श्रेणी में आ गया था। इस प्रक्रिया में सबसे ज्यादा फायदा ऊधमसिंहनगर का हुआ है। यहां एक्टिव केस, कुल संक्रमण व सैंपलिंग की दर ग्रीन जोन के अनुसार पाए जाने पर जिले को ग्रीन श्रेणी में डाल दिया गया। शेष 11 जिलों में एक साथ तीन मानक ग्रीन श्रेणी के न होने के चलते उनका ऑरेंज जोन बरकरार रखा गया है। हालांकि, संक्रमण दर के लिहाज से टिहरी सबसे अधिक तेजी से रेड जोन की तरफ बढ़ता दिख रहा है। वहीं, देहरादून को मृत्यु दर के लिहाज से रेड जोन में जाने का भय सता रहा है।