उत्तराखंड: अब कोरोना कर्फ्यू में सभी दुकानें खुलेंगी पांच बजे तक

0
805
उत्तराखंड
उत्तराखंड में अब कोरोना कर्फ्यू अवधि में सभी  व्यापारिक प्रतिष्ठान आठ बजे सुबह से सायं पांच तब खुलेंगे। राज्य में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी है। इन अवधि में 9 व 11 और 14 जून को सभी दुकानें खोलने की छूट दी गई है।
मंगलवार को शासन की ओर से जारी आदेश में 7 जून को जारी आदेश संख्या 189 को निरस्त करते हुए 6 जून के आदेश में संशोधित कर कुछ शिथिलिता दी गई है। इस आदेश में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार), 9 जून (बुधवार) 11 जून (शुक्रवार) और 14 जून (सोमवार) को प्रात: आठ से सायं पांच बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इस दौरान समस्त सिनेमा हाल, शापिग माल, जिम, खेल संस्थान,स्टेडियम, खेल मैदान, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क थियेटर,आडिटोरियम, बार आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।
शनिवार और रविवार को नगर निकाय की ओर से सार्वजनिक स्थान, बाजार, बस स्टैण्ड, रेल स्टेशन,मंडी, आवासीय स्थान, भीड़ भाड़ वाले जगहों पर व्यापक सेनेटाइजेशन अभियान चलाएंगे। सभी माल वाहनों को राज्य और अंतरराज्यीय आवागमन ​परिवहन सामग्री की छूट रहेगी।
सार्वजनिक परिवहन विभाग राज्य व अंतर राज्यीय आवागमन राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एसओपी के अधीन जारी रहेगा। पूर्व में 6 जून को दिए गए आदेश शेष यथावत लागू रहेंगे।
इसके साथ ही ग्रमीण क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी को आदेश में छूट और पालन को लेकर अधिकार दिये गए हैं। इन सबके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। आवश्यक वस्तु की दुकानों का समय पूर्ववत सुबह आठ बजे से 12 बजे तक रहेगा। इन दुकानों में सब्जी, फल, अंड़ा, दूध, बेकरी और दवा की दुकानें शामिल हैं। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए आवाजाही की छूट रहेगी। आम जनता सीधे मंडी नहीं जाने की छूट नहीं रहेगी।