सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

0
619

देहरादून। उत्तराखंड की शांत वादियों में अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार की फैलाई जा रही अफवाहों पर पुलिस ने ध्यान ना देने की अपील की है। अपर पुलिस महादिशेक (एडीजी) अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि विगत दिनों से प्रदेश के जनपदों में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक माहौल को खराब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर कुछ झूठे तथा भ्रामक सन्देश प्रसारित किये जा रहे हैं, जिससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की झूठी सूचना प्रसारित करना दण्डनीय अपराध है। सम्बन्धित जनपद पुलिस द्वारा ऐसे भ्रामक सन्देश प्रसारित करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कर्रवाई की गयी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि फेसबुक, ट्विटर या व्हट्सएप्प में पोस्ट को डालने से पहले अपने विवेक से काम लें। कोई भी मैसेज या विडियो शेयर करने से पहले उसकी वास्तविकता का भी पता लगाएं, बिना सच्चाई का पता किए कोई भी विडियो या पोस्ट शेयर न करें।
एडीजी ने सभी से अपील किया है कि इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ना दे, ना ही सोशल मीडिया में इसे शेयर करें। इस सम्बन्ध में अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि इसलिए सोच विचार कर, खबर की पुष्टि कर पोस्ट शेयर करें। अन्यथा शेयर करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज की जा सकती है।