उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़े महाराष्ट्र के कुख्यात रावण गैंग के तीन शार्प शूटर

0
575
देहरादून, उत्तराखंड पुलिस ने महाराष्ट्र के कुख्यात रावण गैंग के तीन शार्प शूटरों को पिस्टल और तंमचे के साथ रात जिला कारागार के पास से लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग का महाराष्ट्र के पुणे में काफी आतंक था। इनमें से दो ​के खिलाफ महाराष्ट्र में मकोका के तहत मामले दर्ज हैं। तीनों शूटर बीते एक सप्ताह से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली की कारागार के पास नदी किनारे सुनसान जगह पर कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके कब्जे से दो पिस्टल, एक 12 बोर तमंचा, 16 कारतूस, एक मोटर साइकिल व सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। आरोपितों की पहचान महाराष्ट्र निवासी अक्षय प्रभाकर सांवले, दिनेश पुकराज रेणुवा और आकाश गणेश पंवार के रूप में हुई है।
आरोपित अक्षय प्रभाकर सांवले व गणेश पर मकोका के तहत मामला दर्ज है। साथ ही अक्षय प्रभाकर के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हैं। जबकि दिनेश पुकराज के खिलाफ नौ और आकाश गणेश के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। बीते सात जून को तीनों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चिकली नगर निगम के अध्यक्ष दातेसाने के कार्यालय में तोड़फोड़ एवं मारपीट भी की थी। तीनों पिछले दो साल से अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग शहरों में रहते थे। पैसा खत्म होने के चलते शनिवार रात को लूट की योजना में थे। इस गैंग के मुखिया अनिकेत भाव रावण की 2017 में ही हत्या कर दी गई थी। गैंग में कुल 22 सदस्य हैं जिसमें से 16 सदस्य जेल में है।