सिपाही ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

0
1317
ईमानदारी

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित लालढांग चौकी में तैनात सिपाही शेर सिंह रावत ने ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश की है। शेर सिंह ने रुपयों से भरा हुआ बैग सकुशल वापस लौटा दिया जो उसे सड़क पर पड़ा पाया था।

चंद रुपयों के लिए जहां लोगों की नियत खराब हो जाती है वहीं लालढांग चौकी में तैनात सिपाही शेर सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सिपाही शेर सिंह मंगलवार को ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी लहरपुर गांव की सड़क पर उन्हें एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ दिखाई दिया। शेर सिंह ने बैग उठाया और उसे खोल कर देखा तो उसमें 53500 की नकदी और कुछ कागजात थे। शेर सिंह ने देर न करते हुए कागजातों में पड़े हुए नंबर पर फोन मिलाया तो लियाकत अली से बातचीत हुई। लियाकत अली ने बताया कि वो नजीबाबाद से बिजनौर चिड़ियापुर डिपो में नीलामी की लकड़ी खरीदने आए थे, तभी रास्ते में उसका बैग गिर गया, जिसमें 53500 की नकदी और कागजात थे।

सिपाही शेर सिंह ने लियाकत अली को लाडपुर पिकेट पर बुलाया और उसका रुपयों से भरा बैग वापस कर दिया। लोग शेर सिंह की ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।