अब उत्तराखण्ड में अमेरिकन स्कूटर सिगवे से गश्त की तैयारी, दो खरीदे

    0
    415
    Representational Image

    उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस निरन्तर स्मार्ट पुलिसिंग के लिए हर रोज नए तरीके खोज रही है। डीजीपी ने आज अमेरिकन स्कूटर सिगवे पुलिस को समर्पित किया जिन्हे मुंबई से खरीदा गया है। अभी दो वाहन उपलब्ध हैं। एक गाड़ी कीमत दो लाख रुपये है।

    डीजीपी ने बताया कि यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर है, यह अलग-अलग साइज में आती है, जिसमें 6.5 इंच से लेकर 10 इंच तक की साइज उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने स्पजीपनउ-पवद बैटरी पै का प्रयोग किया गया है। सिंगल चार्ज में यह 20 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। एक घंटे चार्ज करने पर यह स्कूटर 18 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इससे वाहनों द्वारा पैदल मार्ग पर पैट्रोलिंग की जायेगी, जिससे अपराधिक गतिविधियों एवं महिलाओं के साथ छेडछाड जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।