चीन में होने वाले वॉक रेस में उत्तराखंड पुलिस के मनीष रावत करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

0
1378

उत्तराखंड पुलिस के ओलंपियन इन्सपेक्टर मनीष रावत वर्ल्ड वॉक रेस चैंपियनशिप की 20 किमी वॉक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से चीन के ताइसेंग में पांच और छह मई को होने वाली बीस किमी वॉक रेस के लिए मनीष रावत का चयन किया गया है।

आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मनीष रावत हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए मेडल लाने से चूक गए थे। अब उनका चयन चीन में होने वाली दो दिवसीय वल्र्ड रेस वॉक चैंपियनशिप की बीस किमी वॉक रेस के लिए हुआ है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव की ओर से जारी सूची में उत्तराखंड पुलिस के मनीष सिंह रावत का नाम शामिल किया गया है।