उत्तराखण्ड पुलिस के दो अधिकारियों को फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड के लिए चयन किया गया है। यह सम्मान 20 मार्च को वर्चुअल कांफ्रेन्स के माध्यम से दिया जाएगा। अवार्ड की जानकारी मिलते ही राज्य पुलिस के प्रमुख अशोक कुमार ने शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रीय स्तर के फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग सम्मान 2020 के लिए टिहरी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट और अपर पुलिस अधीक्षक, सीआईडी लोकजीत सिंह का चयन हुआ है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बेहतर पुलिसिंग में प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा प्रत्येक वर्ष पुलिसिंग में बेहतर कार्य करने पर यह सम्मान प्रदान किया जाता है। वर्ष 2020 में कोरोना काल और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के इन दो अधिकारियों चयन हुआ है।
बतौर कमांडेंट एसडीआरएफ रहते हुए तृप्ति भट्ट को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में जलदूत, फ्लड एंड डीप डाइविंग टीम का गठन समेत आपदा प्रबंधन में किये गए कई कार्यों के लिए स्मार्ट ज्यूरी अवार्ड 2020 और लोकजीत सिंह को कोरोना काल में देहरादून पुलिस अधीक्षक क्राइम/नोडल अधिकारी कोविड 19 कंट्रोल रूम रहते हुए आम लोगों की मदद और समन्वय के लिए तैयार किये गए इमरजेंसी रिस्पांस तंत्र के लिए फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2020 प्रदान किया जा रहा हैं।