उत्तराखण्ड पुलिस आधुनिकरण: इजराइल से नए एके-47 का दिया आर्डर

0
962

नयी सरकार के आते ही पुलिस महकमा हरकत में आगया है और इसी के तहत उत्तराखण्ड पुलिस ने अपने आधुनिकरण पर खासा जोर देते हुए, पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सभी प्रकार के हथियारों को अपग्रेड करने का मन बना लिया है । जिसमे बड़ा कदम इजराइल से नयी एके-47 का आर्डर दिया गया है।

उत्तराखण्ड पुलिस ने इजराइल से नयी तकनीक से लैस 100 एके- 47 का आर्डर दिया है। इस राइफल को इजराइल की एक कंपनी ने विकसित किया है, नई एके 47 में ग्रिप, लेज़र पॉइंट, लेज़र सेटिंग, गन बटन को अपग्रेड किया गया है जिसकी लंबे समय से मांग भी चल रही थी।

फिलहाल परीक्षण के लिए 3 राइफल मंगवाई गयी है , जिनके प्रयोग करने के बाद बाकि सभी राइफल्स का पूरी तरह ऑर्डर कर दिया जायेगा। आइ पी एस निविदिता कुकरेती ने बताया कि यह राइफल फिलहाल ऐ टी एस के पास रहेगी। इसके साथ ही पुलिस इसके परिणाम के बाद और मंगवाने की डिमांड भी करेगी।