उत्तराखंड पुलिस के जांबाजों का एवरेस्ट फतह अभियान, पढ़े!

0
853

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ के नेतृत्व में उत्तराखण्ड पुलिस का पर्वतारोही दल आज एवरेस्ट की चोटियों पर जीत का लक्ष्य लिए रवाना हुआ। यह देश मे पहला मौका है जब किसी प्रदेश की पुलिस एवेरेस्ट एक्सपीडिशन के लिए जा रही है।

माननीय मुख्यमंत्री, त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस के इस अभियान को हरी झंडी दिखाई। इस अभियान में उत्तराखंड पुलिस की 15 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है।

उत्तराखण्ड पुलिस माउन्ट एवरेस्ट अभियान दल के लीडर श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ एवं डिप्टी लीडर अभियान दल श्री नवनीत सिंह, उपसेनानायक एसडीआरएफ के सशक्त हाथों में रहेगी। टीम में थर्ड इन कमाण्ड- श्री रवि चैहान लीडिंग फायर मैन जबकि निरीक्षक श्री संजय उप्रेती, उपनिरीक्षक श्री सतीश शर्मा, उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह रावत, लीडिंग फायर मैन श्री रोशन कोठारी, का. श्री सूर्यकांत उनियाल, का. श्री विरेन्द्र प्रसाद काला, का. श्री मनोज जोशी, का. श्री विजेन्द्र कुडियाल, फायर मैन श्री योगेश रावत, फायर मैन श्री प्रवीण सिंह, का. श्री सुशील कुमार, का. श्री दिगम्बर सिंह शामिल हैं।

एक्सपीडिशन में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों द्वारा पूर्व में भी वर्ष 2015 में भागीरथी (6512मी.), माउण्ट कालिन्दी (6100मी.), कुल्लू पुमोरी (6575मी.), श्रीकण्ठ (6133मी.), डी.के.डी. (5670मी.) एवं 2017 में सतोपंथ (23263 फीट/7075 मीटर आदि चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया जा चुका है।