पहलः अब साइकिल पर गश्त करती नज़र आएगी उत्तराखंड पुलिस

0
1527
Uttarakhand Police,Cops,Cycle
Uttarakhand Police

(देहरादून) आए दिन कुछ अलग हटकर प्रयोग से जनता की सेवा करने वाली मित्र पुलिस एक बार फिर कुछ अलग करने वाली है। आने वाले दिनों में आपको उत्तराखंड पुलिस के जवान आपको साइकिल से गश्त करते नजर आऐेंगे। इस पहल की खास बात यह है कि शायद उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा जहां पुलिस के जवान साइकिल से गश्त करेंगे और जनता से सीधे मुखातिब होंगे।

आपको बतादें कि साइकिल पर गश्त करने का उत्तराखंड पुलिस का यह निर्णय पहले ट्रायल की तरह चंपावत जिले में शुरु किया गया था। बीते 25 अप्रैल से चंपावत में पुलिस के जवान साइकिल से गश्त कर रहे थे जिसका रिस्पॉंस पुलिस को बेहतर मिला। एक जिले में इस पहल की सफलता के बाद अब इस निर्णय को दूसरे ज़िलों में भी लागू किया जाएगा।

डीजी लॉ एंड ऑर्डर, उत्तराखंड पुलिस अशोक कुमार के इस प्लान के तहत प्रदेश के हर थाने में दो-दो साइकिल उपलब्ध कराई गई है।  इस पहल से जहां पुलिस आम जनता से जुड़ेगी, वहीं पुलिस जवानों को तंग गलियों में पहुंचने में आसानी होगी। इसके अलावा इससे लोगो को पुलिस के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।डीजी ने सभी जनपद प्रभारियों को अपनी व्यवस्था के मुताबिक प्रत्येक थाने में साइकिल पैट्रोलिंग शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

डीजी अशोक कुमार ने इस बारे में और बात करते हुए कहा कि “साइकिल पर गश्त पुलिस की पुरानी व्यवस्था है। हालांकि बदलते समय के साथ इसका इस्तेमाल लोगों ने कम कर दिया है लेकिन इसके परिणाम बाईक पैट्रोलिंग से काफी अच्छे होते हैं। साइकिल पैट्रोलिंग से पुलिस को चप्पे-चप्पे की जानकारी मिल सकेगी और जनता को पुलिस की मौजूदगी नजर आएगी। इससे अपराधों की रोकथाम में काफी मदद मिल सकती है। पर्यावरण संरक्षण और पुलिसकर्मियों को शारीरिक तौर पर फिट रखना भी इसका उद्देश्य है।”

इसके पहले भी उत्तराखंड के कई मंत्रियों और डीएम ने ऑफिस जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर पर्यावरण को साफ और शारिरीक तौर पर फिट रहने का संदेश दिया है। यकीनन उत्तराखंड पुलिस की यह पहल जहां जवानों के लिए बेहतर साबित होगी वहीं जनता को भी पुलिस के साथ ज्यादा जुड़ाव महसूस होगा।