मोदी सर की क्लास में चेक होगी उत्तराखंड की प्रोग्रेस रिपोर्ट

0
705

देहरादून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कुछ महीनों में उत्तराखंड के लिए कई केंद्र पोषित योजनाएं केदारनाथ पुनर्निर्माण और ऑल वेदर रोड जैसे प्रोजेक्ट त्रिवेंद्र सिंह रावत गवर्नमेंट को सौपे हैं। राज्य में चल रहे इन प्रोजेक्ट्स और केंद्र पोषित योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट क्या है? 28 फरवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड सरकार से कार्यों की समीक्षा बैठक कर के प्रगति रिपोर्ट जांचेंगे जिस की तैयारी में उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से जुट चुकी है।

उत्तराखंड के मुख्य सचिव नहीं सभी विभागों को जिनके पास केंद्र पोषित योजनाएं चल रही है को अल्टीमेटम दे दिया है कि वह सभी विभाग जल्दी से जल्दी अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को सचिवालय को सौंप दें, गौरतलब है कि उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट न्यू केदारपुरी निर्माण ,ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के कार्य चल रहे हैं जिस पर 28 फरवरी को प्रधानमंत्री उत्तराखंड सरकार से इन कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी लेंगे जिसको लेकर उत्तराखंड सरकार भी अपनी तैयारियों पर जुट चुकी है।