उत्तराखंड: रामनगर में फंसे 25 ग्रामीणों को वायुसेना ने किया एयर लिफ्ट

0
807
उत्तराखंड

उत्तराखंड में तीन दिनों की बारिश में कोसी नदी ने मंगलवार सुबह विकराल रूप अख्तियार कर लिया। बाढ़ में सुंदरखाल गांव में 25 लोग फंस गए, जिन्हें वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने एयर लिफ्ट करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

गांव वालों के घर कोसी नदी की दो धाराओं के बीच फंसे हुए थे और प्रशासन द्वारा उनको निकालने की कोशिश जारी थी। स्थानीय नवयुवक राफ्टिंग बोट लेकर गांव वालों तक पहुंच चुके थे और कुछ लोगों को रेस्क्यू कर चुके थे। इसी बीच राज्य सरकार की पहल पर आपदा प्रबंधन विभाग से तालमेल करते हुए वायु सेना का रेस्क्यू हेलीकॉप्टर शाम को रामनगर पहुंचा और उसने नदी तट पर ही लैंड करके गांव वालों को बाहर निकाला, जिसके बाद कोसी का रौद्र रूप देखकर घबराए हुए गांव वालों की जान में जान आई और लोगों ने इसके लिए वायु सेना और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।

गौरतलब है कि पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, जो शाम होते होते घटना शुरू हो गया है। उधर, मोहान के एक रिसॉर्ट में फंसे पर्यटकों को भी ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से बाहर निकाला गया। अलबत्ता उनकी कारें डूबी हुई हैं। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।