देहरादून , उत्तराखंड में धीरे धीरे पर्यटन अपनी विश्व स्तरीय पहचान बनाने में सफल होता जा रहा है जिसका सबसे ज्यादा श्रेय यहां के युवा व्यापारियों को जाता है जो एडवेंचर टूरिज्म क्षेत्र में देश और विदेश से पर्यटकों को उत्तराखंड की भूमि पर आने का न्योता दे रहे हैं राज्य के साहसिक पर्यटन के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है, जी न्यूज़ द्वारा आयोजित ज़ी ट्रैवल अवॉर्ड कार्यक्रम में उत्तराखंड को बेस्ट स्टेट फॉर एडवेंचर टूरिज्म का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मॉरीशस के पर्यटन मंत्री श्री अनिल के ज्ञान भी उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक पर्यटन श्रीमती पूनम चंद ने उत्तराखंड की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
ज्ञात हो कि उत्तराखण्ड राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर आवश्यक नीतियों को लागू किया जाता है। राफ्टिंग, माउंटेनियरिंग, बंजी जम्पिंग, ट्रैकिंग आदि के लिए प्रसिद्ध उत्तराखण्ड की धरती को विदेशी पर्यटकों द्वारा भी सराहा जाता रहा है।
पर्यटन की अपार सम्भावनाओ को देखते हुए विभाग ने भरसक प्रयत्न करते हुए साहसिक खेलो को भी अनुमति प्रदान की है।