समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट ऊंचाईं पर केदारनाथ धाम में फहराया तिरंगा

0
954
केदारनाथ
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान केदारनाथ धाम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर पुलिस जवान, तीर्थ पुरोहित और देवस्थानम् बोर्ड के लोग मौजूद रहे और देश की सुख-समृद्धि की कामना भगवान केदारनाथ से की गई।
– तीर्थ पुरोहित समाज ने भगवान केदारनाथ से देश की सुख-समृद्धि की कामना की
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख केदारनाथ धाम है। केदारनाथ शिव का 11वां ज्योर्तिलिंग है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 11 हजार 700 फीट है। मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12 हजार 250 फीट है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीर्थ पुरोहित, पुलिस जवान और देवस्थानम् बोर्ड कर्मचारियों ने धाम में झंडा फहराया और देश की सुख -समृद्धि की कामना भगवान केदारनाथ से की।
उधर, जनपद रुद्रप्रयाग में स्वतंत्रता दिवस कोरोना के मानकों का निर्वहन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय में प्रातः साढ़े नौ बजे जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमे देश के गौरवशाली इतिहास व बलिदान का स्मरण कराते हैं। देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाले सभी देशवासियों को नमन, जिनकी शहादत की बदौलत हम गर्व से जीवन यापन कर रहे हैं। हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से करना ही हमारी सच्ची देशभक्ति कहलाएगी।
वर्तमान में कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी स्वास्थ्य, पुलिस कर्मी व  विशेषकर आशा, आंगनवाड़ी व एएनएम के साथ ही सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी के कारण हम सुरक्षित हैं। हम सभी को अपने कार्मिकों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए व हरसंभव सहयोग करना चाहिए। कोरोना में उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों, लैब तकनीशियन, नर्स सहित 76 स्वास्थ्य कार्मिको को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टरेट परिसर में पद्म के पौधे का रोपण किया गया।