उत्तराखंड में नौवीं से 12 वीं तक के स्कूल खुले

0
405
स्कूल
FILE

उत्तराखंड में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के स्कूल सोमवार से खुल गए।कोरोना काल की लंबी अवधि के बाद घरों से स्कूल जाते छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। शासन की एसओपी के पालन को लेकर स्कूल प्रशासन मुस्तैद दिखे।छात्रों का कहना है कि स्कूल आने पर खुशी हुई। उनके फ्रेंड्स काफी समय के बाद मिले। हम सब गाइड लाइन का पालन करेंगे।

सरकारी और निजी स्कूलों में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर स्कूल दो शिफ्ट में संचालित होंगे। या एक दिन छोड़कर 50 फीसद छात्रों को स्कूल बुलवाने की व्यवस्था की जाएगी।

पिछले साल अप्रैल में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से स्कूल बंद थे। एसओपी के अनुसार स्कूलों में उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास अभिभावकों का सहमति पत्र है। मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पूरा पालन करना अनिवार्य है।

देहरादून जिले में 1239 सरकारी और 11 केंद्रीय विद्यालय के अलावा लगभग 900 स्कूल खुले हैं। देहरादून दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सुमन लता ने बताया कि स्कूल को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया है। स्कूल आने वाले बच्चों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। क्लास रूम में शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। अभी पूरे बच्चे स्कूल नहीं आ रहे है। आज पहला दिन स्कूल का है। पेरेंट्स भी बच्चों को स्कूल भेजने में कतरा रहे है लेकिन एक कुछ दिनों के बाद पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आगे आएंगे।

बोर्डिंग एवं डे-बोर्डिंग स्कूलों में आवासीय परिसर में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को अधिकतम 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी जरूरी है।