लक्ष्य सेन फाइनल में,स्वर्ण से एक कदम दूर

0
1067

बीते 6 से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलिंपिक में लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन कल भी जारी रहा।

लक्ष्य से ने कल रात सेमी फाइनल में जापान के खिलाडी कोडाई नार्कोदा को अत्यंत ही कड़े संघर्ष में 14-21,21-15 व 24-22 से हराकर फाइनल में प्रवेश कियाI

लक्ष्य अब एतिहासिक स्वर्ण से बस एक कदम दूर हैं 

एशियन जूनियर चैंपियन लक्ष्य ने एक बार फिर भारतवासियो को यूथ ओलिंपिक में भी स्वर्ण पदक की आशा जगा दी है।

लक्ष्य का फाइनल आज चाइना के ली शिफेंग से होगा

लक्ष्य से के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत समूचे उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए लक्ष्य को फाइनल के लिए शुभकामनाये प्रेषित करते हुए उनके यूथ ओलिंपिक में एतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की कामना की