उत्तराखंड कयाकिंग और कैनोइंग टीम ने हैट्रिक के साथ चैंपियनशिप की अपने नाम

0
1003
कयाकिंग और कैनोइंग चैंपियनशिप के विजेता

इंदौर में 9 से 13 जनवरी तक चले पांच दिवसीय 27वें राष्ट्रीय कयाकिंग और कैनोइंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड टीम ने एक बार फिर अपनी जीत दर्ज कर ली है। उत्तराखंड नें लगातार तीसरी बार इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया है और इसके साथ राज्य की टीमों ने अपना हैट्रिक बना लिया है।

पुरुषों / महिलाओं / जूनियर पुरुष / सब जूनियर लड़के / मास्टर / पेरा केनोइ कैटेगरी में उत्तराखंड की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन से कुल 39 मैडल अपनी झोली में डाले।

अलग अलग कैटेगरी के मैडल इस प्रकार हैः

  • गोल्ड- 14
  • सिल्वर-15
  • ब्राउंज-10

कायाकिंग और कैनोइंग प्रेसिडेंट डा.अलंकनन्दा अशोक ने कहा कि “यह बहुत ही हर्ष का विषय है, कि पिछले तीन साल से उत्तराखण्ड कयाकिंग और कैनोइंग टीम लगातार ओवरआल चैम्पियनशिप जीत रही है।उन्होंने कहा कि अगर हमारी टीमों का प्रदर्शन आगे भी इतना अच्छा रहा और मुझे उम्मीद है कि रहेगा तो आने वाले राष्ट्रीय कॉमनवेल्थ खेलों में भी उत्तराखंड की तरफ से वाटर र्स्पोट्स में मेडल पक्का है।उन्होंने कहा कि इतने सारे मैडल्स के साथ उत्तराखंड ओवर आल विनर है जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।उन्होंने सभी खिलाड़ियो को उनकी जीत पर बधाईयां दी।”