सूबे के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके और बढ़ने के आसार हैं। उधर, चमोली जिले के गौणा निजमुला घाटी में शनिवार तड़के चार बजे से आए तेज तूफान से कई कच्चे मकानों और गोशालाओं को नुकसान पहुंचा। तूफान का दौर सुबह आठ बजे तक जारी रहा, इस दौरान ग्रामीण सहमे रहे।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, “मार्च-अप्रैल में मौसम शुष्क रहता है। शुष्क मौसम में इस प्रकार का तूफान (थंडर स्ट्रॉम ) आने की संभावना ज्यादा रहती है, अगले तीन से चार दिनों में उत्तराखंड के अनेक स्थानों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में सामान्य से छह से आठ डिग्री व मैदानी इलाकों में चार से छह डिग्री बढ़ने की संभावना है।”
रविवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 व 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। शनिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.2 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.2 डिग्री सेल्सियस रहा।