उत्तराखंड पर्यटन की जानकारी अब एक क्लिक पर

0
599
पर्यटन
अब उत्तराखंड पर्यटन की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद गढ़कैंट में पर्यटन विकास बोर्ड की नई वेबसाइट और सिंगल विंडो पोर्टल को लॉन्च किया।इस मौके पर सतपाल महाराज ने कहा कि अब उत्तराखंड पर्यटन भी अपनी नई वेबसाइट के जरिए देश-विदेश के पर्यटकों तक अपनी पहुंच बनाने के साथ यहां के पर्यटन को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेगा। प्रयास यह है कि आवश्यक जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध हों। वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी में नियमित रूप से अपडेट की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो पोर्टल, उत्तराखंड पर्यटन अलग से एक टूरिज्म इन्वेस्टर्स वेब पेज और टूरिज्म इन्वेस्टर्स सिंगल विंडो फैसिलिटेशन मैकेनिज्म’ भी लॉन्च कर रहा है। इससे उत्तराखंड में निवेश बढ़ेगा।  इससे निवेशकों को राज्य में टूरिज्म प्रोफाइल तथा पर्यटन नीति 2018 के अंतर्गत मिलने वाले इन्सेटिव, सब्सिडी तथा आगामी प्रोजेक्ट्सकी जानकारी मिल सकेगी।
पर्यटन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए टूरिस्ट पुलिस की व्यवस्था की जाए। पर्यटन विभाग ऐसी व्यवस्था करे कि जो भी टूरिस्ट यहां आए उसे स्थानीय रेस्टोरेंट्स या होटल निर्धारित शुल्क पर ही खानपान की वस्तुएं उपलब्ध करवाएं। विभागीय अधिकारी टैक्सी चालकों को उनके मोबाइल पर विभिन्न पर्यटन सर्किटों के साथ-साथ अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी  उपलब्ध करवाएं, जिससे टूरिस्ट गाड़ी में बैठते ही उन स्थानों की जानकारी प्राप्त कर अपनी सुविधा अनुसार घूम सकें। पर्यटन मंत्री ने कहा कि फुट मसाज के लिए किसी एक्सपर्ट से प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यह वेबसाइट नए रूप व विषय के साथ और अधिक इंटरैक्टिव है। सुनिश्चित किया गया है कि वेबसाइट में मौजूद संपूर्ण जानकारी यात्रियों के लिए आसान हो। सिंगल विंडो पोर्टल से निवेशक 1.5 करोड़ रुपये तक की अधिकतम पूंजी सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने  कहा कि इसमें निवेशकों को एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर भी मिलेगा जो पूरी निवेश प्रक्रिया के दौरान  मार्गदर्शन करेगा। यह क्रांतिकारी कदम है। इससे पर्यटन क्षेत्र को  बढ़ावा मिलेगा। वेबसाइट का लिंक https://investuttarakhand-co/uttarakhandtourism/ है।