उत्तराखंड के नौ पर्वतीय जिलों में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

0
729
उत्तराखंड
उत्तराखंड के नौ पर्वतीय जनपदों में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस आशय की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने आज यहां जारी मौसम के पूर्वानुमान में राज्य में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक गुरुवार को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, देहरादून एवं हरिद्वार जनपदों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। राज्य में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है। इन जनपदों में कमोवेश इसी तरह का मौसम शुक्रवार को भी रहने का पूर्वानुमान है।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है, वहां 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक और बहुत भारी वर्षा वाले इलाकों में 115.6 मिमी. से 204.4 मिमी. तक तथा अत्यंत भारी वर्षा वाले इलाकों में 204.4 मिमी. वर्षा होने की संभावना है।