उत्तराखण्ड की पहली इकोफ्रैंडली परिवहन की मोबाइल एप ऋषिकेश में शुरू

0
898

ऋषिकेश, ऋषिकेश में उत्तराखण्ड पहला इको फ्रेंडली परिवहन मोबाइल ऐप ग्रीन रैबिट और ग्रो लॉन्च हुआ जिस यूजरफ्रेंडली मोबाइल एप्प को कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त डाउनलोड कर सकता है । यंहा ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई-बाइक, टैक्सी और कैब स्वामियों ने अपने वाहनों का पंजीकरण कराया है।

उत्तराखण्ड ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज जैन के साथ सौ से अधिक एसोसिएशन के सदस्यों ने एस बी एम् काम्प्लेक्स हरिद्वार रोड, ऋषिकेश में इस मोबाइल एप्प पर पंजीकरण करवाया ।मोबाइल एप्लिकेशन का उद्देश्य किफायती मूल्य पर शहर के भीतर जनता के लिए आवागमन आसान बनाना है। इस मोबाइल ऐप के माध्यम से आप ई-रिक्शा, ई-बाइक, टैक्सी या ऑटो रिक्शा पर सवारी करना चुन सकते है।

इस लॉन्च पर बोलते हुए ई-रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज जैन ने कहा मुझे ग्रीन रैबिट और ग्रो मोबाइल ऐप लॉन्च करने की खुशी है। इस लॉन्च के साथ हम साफ-सुथरे और हरियाली के वातावरण के और करीब हैं। इस सीजन के दौरान लोगों के लिये यह सबसे अच्छा उपहार है।

ग्रीन रैबिट ट्रांसपोर्टेशन एलएलपी के सस्थापक मोहम्मद आसिफ, फूल अहमद (डोनिस),  सौरभ शर्मा और ई-रिक्शा एसोसिएशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष, अनुज जैन, राजीव शर्मा और पंकज शर्मा, प्रमोटर्स मैसर्स सुदर्शन मोटर्स और हरिद्वार और ऋषिकेश के ग्रीन रैबिट और ग्रो फ्रैंचाइजी मालिक के साथ-साथ ई-रिक्शा एसोसिएशन ऋषिकेश के सदस्य उपस्थित रहे।

कंपनी इस मोबाइल एप्लिकेशन को उत्तराखण्ड के सभी प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की योजना बना रही है। विश्वविख्यात नगर मसूरी में इस प्रकार की सेवा का ना होना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है, कहा जाता है कि पहाड़ों की रानी के उदासीन नेता, प्रशासन व विभिन्न संगठनों का विरोध इसका एक कारण है जिस के वहज से जनता इस सुविधा से वंचित रहती है।