केदारनाथ यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित

0
485
केदारनाथ
File

उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों से बरसात होने के कारण इलाके में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचे तीर्थ यात्री तीसरे दिन भी आगे नहीं जा सके।

तीर्थ यात्रियों को रहने और खाने की खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। आलम यह है कि गौरीकुंड और सोनप्रयाग में मैगी खा कर ही कई तीर्थयात्री दिन गुजार रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश के लिए तीन दिन का हाई अलर्ट जारी किया हुआ है, जिसके अनुसार 20 अक्टूबर के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। जनपद रुद्रप्रयाग में फिलहाल बरसात का मौसम बना हुआ है। इस दौरान बरसात के कारण जगह-जगह भूस्खलन और मार्ग बाधित हुए हैं।

बीती रात्रि से लगातार हो रही बरसात के कारण काकड़ा और बांसवाड़ा नामक स्थान पर चट्टान से बड़े-बड़े बोल्डर लगातार गिर रहे हैं। हालांकि सम्बंधित विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने को तत्पर बैठे हैं। इसके बावजूद तीर्थयात्री और अन्य राहगीर जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं। गत तीन दिनों से केदारनाथ धाम की यात्रा को आए तीर्थयात्री गुप्तकाशी, फाटा, मस्तान, नारायण कोठी, सोनप्रयाग गौरीकुंड आदि स्थानों पर अटके हुए हैं। मौसम के साफ होते ही यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा।।