लाॅकडाउन थ्री में मिली छूट पर सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोग

0
1038
लाॅक डाउन
(उत्तरकाशी) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए तीसरे चरण के तहत घोषित लाॅक डाउन के तहत ग्रीन श्रेणी में शामिल उत्तरकाशी जनपद में सरकारी कायार्लयों, बैंक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने से शहर और कस्बों में भारी भीड़ जुटने पर सामाजिक दूरी का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर क्षेत्र के व्यापारियों से बुधवार से अपने प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से 1 बजे तक ही खोलने का आग्रह किया है। उधर प्रशासन ने कलक्ट्रेट परिसर को मीडिया व
आम लोगों को प्रवेश बंद कर दिया है।
जिला उद्योग व्यापार मंडल ने सुबह 7 बजे से 1 बजे तक ही प्रतिष्ठान खुले रखने की व्यापारियों से की अपील 
चार मई से लाॅक डाउन-3 के शुरू होने पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी समेत जिले के विभिन्न कस्बों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने से लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। भीड़ के कारण बाजार में सामाजिक दूरी का पालन होना भी दूर-दूर तक नहीं दिखाई दिया। ग्रीन श्रेणी में शामिल जनपदों में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के लिए सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक छूट है। इस व्यवस्था के तहत जिले के सभी कस्बों में दुकानें खुल रही हैं। इस बीच जिले में बाहारी प्रांतों से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों का आवागमन जारी है। इससे संक्रमण फैलने की आशंकाओं को देखते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल ने शहर और जिले के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों से बुधवार से सुबह सात बजे से 1 बजे दोपहर तक ही अपने प्रतिष्ठान खोलने का आग्रह किया है।
इसके लिए कुछ कस्बों के व्यापारियों ने हालांकि सहमति दे दी है लेकिन उत्तरकाशी नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया है। वैसे बुधवार से इस व्यवस्था को व्यापारी लागू कर सकते हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सुभाष बड़ोनी ने कहा कि दुकानों को खोलने के लिए सुबह सात बजे से 1 बजे तक के समय को निधार्रित करने के बारे में व्यापारियों से बातचीत जारी है। जिला लाॅक डाउन 3 में दी गई ढील से बाजारों और कस्बों में भारी भीड़ जुटने पर अधिकांश लोग सामाजिक दूरी बनाये रखने का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से भी इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कलेक्ट्रेट परिसर को आम लोगों का प्रवेश डीएम ने किया बंद
कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम की ओर से अधिकारियों और कमर्चारियों को छोड़कर मीडिया समेत सभी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इससे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कलक्ट्रेट में अपने काम के लिए आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से कलक्ट्रेट परिसर के प्रवेश द्वारा पर लगे गेट को बंद कर दिया गया है तथा किसी भी गेट के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इस व्यवस्था से लोगों में तीखा रोष बना हुआ है। सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर ताला लगा दिया है ओर लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, जिला पंचयात सदस्य प्रदीप भट्ट, जिला प्रत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब उत्तरकाशी ने प्रशासन के इस निणर्य के प्रति गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसका विरोध किया जाएगा ।