उत्तरकाशी: जिले में अतिवृष्टि से भारी नुक़सान, 22 गांवों का संपर्क टूटा

0
589
अतिवृष्टि
FILE

जिले में मंगलवार की रात अतिवृष्टि से भारी नुक़सान हुआ है। केदारकांठा में बादल फटने से फफराल पुलिया टूटने से मोरी के 22 गांवों का संपर्क टूट गया है। उधर नौगांव, बड़कोट, सहित यमुनोत्री हाईवे भी आठ घंटे तक बाधित रही।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने तहसीलदार चमन सिंह ने सभी राजस्व निरीक्षकों व पटवारियों से अतिवृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। अमीन एवं पटवारी तहसील मोरी और बड़कोट के अंर्तगत हुई परिसम्पत्तियों की क्षति की रिपोर्ट आज सायं तक उपलब्ध कराएंगे।

तहसील मोरी के अन्तर्गत मोरी बाजार, वैनोल गांव , नैटवाड बाजार , ग्राम सालरा में हुई अतिवृष्टि से मोटर मार्ग, सम्पर्क मार्ग , कृषि भूमि की क्षति होने एवं व्यावसायिक भवनों , दुकानों एवं आवासीय भवनों में मलबा घुसने की सूचना प्राप्त हुई है। अतिवृष्टि से हुई क्षति के भौतिक सत्यापन , सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन के लिए टीमें गठित की गयी हैं।

इसमें जबर सिंह राजस्व निरीक्षक ठडियार, सोहन लाल राजस्व उपनिरीक्षक मोरी / गुराडी, रामराज सिह राजस्व उपनिरीक्षक टिकोची, किशन लाल राजस्व उपनिरीक्षक गडूगाड़ को आवंटित क्षेत्र मोरी बाजार , ग्राम सालरा के सभी तोक , ग्राम बैनोल एवं क्षेत्र के मुख्य / सम्पर्क मोटर मार्ग, औऱ जितेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक, आशीष कुमार राजस्व उपनिरीक्षक नैटवाड, नवीन कुमार राजस्व उपनिरीक्षक जखोल आवंटित क्षेत्र नैटवाड बाजार, कोटगांव के फफराला खड्ड से प्रभावित क्षेत्र एवं क्षेत्र के मुख्य संपर्क मोटर मार्ग उपरोक्त गठित टीम अपने क्षेत्र में हुई क्षति की विस्तृत रिपोर्ट आज सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराएंगे। ताकि प्रभावित परिवारों का अनुमन्य राहत सहायता वितरित की जा सके।