उत्तरकाशी : 15 किमी. पैदल चलकर एसडीएम ने जाना सरबड़ीयार के बाशिंदों का हाल

0
619
उत्तरकाशी
वैश्विक महामारी कोरोना से देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान उत्तरकाशी के सीमांत गांवों में लोगों के हालचाल जानने के लिए पुरोला के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार लगभग 15 किलोमीटर पैदल चलकी सरबड़ीयार पहुंचे और लोगों के हालचाल जाने।
शुक्रवार को सर, लेवटाडी, डिंगाडी, पौंटी और किमडार आदि गावों का स्थलीय निरीक्षण कर एसडीएम ने लोगों की रोज़मर्रा की परेशानियों को जाना व हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। कोरोना महामारी के दौरान सीमांत गांव में इन दिनों यहां कोरोना की सटीक जानकारी के लिए संचार, टीवी और समाचार पत्र नहीं पहुंचते है। उक्त गाठ गांव सड़क मार्ग से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों में सिर्फ और सिर्फ सुनी सुनाई बातों पर कोरोना वायरस को लेकर भारी दहशत है। एसडीएम के भ्रमण के गांव पहुंचने से क्षेत्रीय लोग बेहद ख़ुश व सुरक्षित महसूस किया।
अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, हाथों को बार-बार साबुन से धोने की जानकारी दी। उन्होंने गांव वालों को जागरूक किया कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को तत्काल देने की अपील की है। उन्होंने गांव वालों को ज़िलाधिकारी एवं राज्य सरकार के जारी दिशा निर्देशों के बारे में भी बताया। एसडीएम ने दो दिन पहले हुई भारी ओलावृष्टि से इस क्षेत्र की फसल के नुकसान का भी आकलन किया।