अल्मोड़ा में लॉक डाउन के दौरान हुई शादी में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

0
956
अल्मोड़ा
लॉक डाउन में शादी का स्वरूप भी बदल गया है। अल्मोड़ा में प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद हुए एक विवाह समारोह में सिर्फ चार बाराती और पांच घराती ही शामिल हुए।
–  कुल चार बराती और पांच घराती हुए शामिल 
पूरा विवाह समारोह सादगी भरा दिखाई दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूल्हा, दुल्हन और पंडित के अलावा परिजन भी मास्क में दिखे तो सेनीटाइजर भी दिखाई दिया। यहीं नहीं, आयोजकों ने पंडाल परिसर में फिजिकल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए गेरुई मिट्टी से गोले भी बनाए थे और उन गोलों में भी गिनती के लोग खड़े थे। बारात हल्द्वानी से आई थी। इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति ली गई थी।
गांव के पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने बताया कि प्रशासन ने भी इस परिवार के अनुरोध को स्वीकार किया और दोनों पक्षों से पांच-पांच लोगों को अनुमति दी थी। इस आयोजन में इस अनुमति का पूरा पालन किया गया है। वर और वधू ने भी बताया कि विवाह दो वर्ष पहले तय हो गया था। इसलिए तय तिथि में विवाह का अनुमति देने का उन्होंने आवेदन किया था और अनुमति मिलने के बाद ही इस विवाह का आयोजन किया गया है।