उत्‍तराखंड में 69 सीटों के लिए मतदान हुआ पूरा, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

0
1009

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के 69 सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग और पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद इंतजाम करते हुए राज्य से सटे अंतर्राष्टीय और राज्य की सीमा को सील कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि बुधवार को होने वाले मतदान के लिए

  • प्रदेशभर में 10,685 बूथ बनाए गए हैं।
  • इन बूथों पर 7,513,547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

वहीं अगर वीआईपी सीटों की बात करे तो

  • हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से मुख्यमंत्री हरीश रीवत
  • विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल जागेशवर
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट रानीखेत
  • कांग्रेस के बागी हरक सिंह रावत कोटद्वार
  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहसपुर
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल
  • बीजेपी के टिकट पर सितारगंज से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे
  • मुख्यमंत्री के खास सिपेसलार रंजीत रावत रामनगर से चुनाव मैदान में अपना राजनीतिक भाग्य अाज़मा रहे हैं।

IMG_9871

प्रदेश की कुल 70 सीटों में एक कर्णप्रयाग सीट पर बसपा प्रत्याशी की मृत्यु के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।कुल 69 सीटों के लिए 628 प्रत्याशियों में

  • कांग्रेस और भाजपा के 69-69,
  • बसपा के 68,
  • उक्रांद के 52,
  • सपा के 21,
  • सीपीआइ-एम के 06,
  • सीपीआइ के चार,और
  • आरएलडी के छह हैं। अधिकतर प्रत्याशी निर्दल या अन्य दलों से हैं।
  • राज्य भर में अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील 1,283 मतदान केन्द्र को चिन्हित किया गया है।
  • कुल 221 मतदेय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे एवं 202 मतदेय स्थलों पर फोटोग्राफी की जायेगी।
  • कुल 1,173 मतदेय स्थलों पर माइक्रो आॅबजर्वर नियुक्त किए गए हैं तथा
  • 1,282 मतदेय स्थलों पर सीएपीएफ नियुक्त की जायेगी।
  • 181 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जाएगी।
  • राज्य में कुल 479 स्थल हिमाच्छादित है तथा 287 स्थल शेडो एरिया है।
  • इस बार मतदान में उपस्थित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ियां जीपीएस से लैस रहेंगी। सुरक्षा को ध्यान में राखते हुए मतदान के दिन
  • 219 जोनल तथा 1309 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
  • इसके लिए 12,878 पुलिसकर्मी, 25 कम्पनी पी.ए.सी. एवं 105 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
  • उत्तराखण्ड होमगार्ड्स सहित अन्य राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से कुल 16930 होमगार्ड्स की व्यवस्था की गयी है। राजस्थान से 8000, उत्तर प्रदेश से 2000 एवं हिमाचल प्रदेश से 2500 होमगार्ड्स तैनात किये गए हैं।
  • संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात फोर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अराजक तत्वों देखते ही गोली मार दी जाये।
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी, संबंधित थाने के इंस्पेक्टर या एसओ व चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। सभी को अतिरिक्त तौर पर पैरामिलिट्री फोर्स दिया गया है।


आयोग की सख्ती के चलते अब तक राज्यभर में तकरीबन एक लाख लीटर शराब पकड़ी जा चुकी है, जबकि करीब 2.50 करोड़ नकदी को भी पकड़ा गया है। तकरीबन 80 किलो मादक द्रव्य भी जब्त किए गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सोमवार को 16 लोगों को नोटिस दिया गया। अब तक 383 लोगों को नोटिस थमाया जा चुका है।